केंद्र सरकार ने सी-सैट विवाद को खत्म करने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अंग्रेजी के अंकों को ग्रेडिंग या मेरिट में शामिल नहीं किए जाने का सुझाव दिया है।
सरकार ने 2011 में सिविल सेवा परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को 2015 की परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका देने की भी घोषणा की है।
सरकार के सुझावों पर यूपीएससी की मुहर लग जाती है तो प्रारंभिक परीक्षा में 400 के बजाय 380 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। हालांकि, सी-सैट का विरोध कर रहे छात्र सरकार के सुझावों से सहमत नहीं हैं। वे सी-सैट को खत्म करने की मांग कर रहे हैं
its a template to be used ...... hjsfjhbasdbfjkdbasfkjabskdfjbk masdfnlknasdflknasdlkfnlaskldfm to display caption మ,, mcv .,bm ,xcv,xc ,జ్క్ఫ్క్ంక్ల్ జ్ద్ంజ్ద్ఫ్ంజ్ఞ్ద్ఫ్/ ంజ్ద్బ్స్ఫ్క్జ్బ్క్ద్జస్బ్ఫ్ బ్ద్స్క్జ్ఫ్బ్క్జ్ద్స్క్ఫ్ఝ్
Comments
Post a Comment