/कदर-सरकर-न-स-सट-ववद-क-खतम-करन-क-लए


केंद्र सरकार ने सी-सैट विवाद को खत्म करने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अंग्रेजी के अंकों को ग्रेडिंग या मेरिट में शामिल नहीं किए जाने का सुझाव दिया है। 

सरकार ने 2011 में सिविल सेवा परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को 2015 की परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका देने की भी घोषणा की है। 

सरकार के सुझावों पर यूपीएससी की मुहर लग जाती है तो प्रारंभिक परीक्षा में 400 के बजाय 380 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। हालांकि, सी-सैट का विरोध कर रहे छात्र सरकार के सुझावों से सहमत नहीं हैं। वे सी-सैट को खत्म करने की मांग कर रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog